scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमदेशलोकायुक्त अधिकारियों ने शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा

लोकायुक्त अधिकारियों ने शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा

Text Size:

कलबुर्गी (कर्नाटक), 18 मई (भाषा) कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी को एक सेवानिवृत्त शिक्षक की पेंशन के निपटारे के लिए कथित रूप से 50,000 रुपये की रिश्वत लेते शनिवार को रंगे हाथों पकड़ा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जिले के आलंद में प्रखंड शिक्षा अधिकारी हनुमंत राठौड़ के कार्यालय पर लोकायुक्त पुलिस के अधिकारियों ने जाल बिछाकर आरोपी को दबोच लिया।

अधिकारियों के मुताबिक, प्रखंड शिक्षा अधिकारी ने पेंशन भुगतान के लिए एक सेवानिवृत्त शिक्षक से कथित तौर पर 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। अधिकारियों ने छापे की कार्रवाई के दौरान शिक्षा विभाग के कर्मचारी राधाकृष्ण को पकड़ लिया, जो कथित तौर पर ‘बिचौलिये’ के तौर पर काम करता था और शिक्षक तथा शिकायतकर्ता के पति यशवंतराय जमादार से पैसे ले रहा था।

मामले में बिचौलिये को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी होने के बाद प्रखंड शिक्षा अधिकारी फरार हो गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।

भाषा नोमान सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments