scorecardresearch
Tuesday, 21 May, 2024
होमदेशलगता है ‘इंडिया’ गठबंधन जीतेगा, केवल मोदी के नाम पर लड़ना भाजपा की बड़ी गलती:गहलोत

लगता है ‘इंडिया’ गठबंधन जीतेगा, केवल मोदी के नाम पर लड़ना भाजपा की बड़ी गलती:गहलोत

Text Size:

जयपुर, 10 मई (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि देश में चुनावी माहौल से लगता है कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ जीतेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ना भारतीय जनता पार्टी को भारी पड़ेगा।

यहां मीडिया से बातचीत में गहलोत ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ जीतने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अमित शाह जी खूब हौसला अफजाई करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनके सभी प्रयास विफल हो रहे हैं क्योंकि उन पार्टी कार्यकर्ताओं के दिलों में तकलीफ है कि लोकतंत्र खत्म हो रहा है।

पूर्व मुख्‍यमंत्री गहलोत ने यह भी कहा कि भाजपा ने अपने प्रचार अभियान को मोदी व मोदी की गारंटी पर ही केंद्रित रखा जो उसके लिए भारी पड़ेगा।

उन्होंने कहा,‘‘लगता है कि अमित शाह व मोदी जी ने गलती कर दी। यह बहुत भारी गलती है। गलती यह है कि चुनाव से एक-दो महीना पहले तय करना कि चुनाव सिर्फ मोदी के नाम पर लड़ा जाएगा… अगली बार मोदी सरकार… मोदी की गारंटी…।’’

गहलोत ने कहा कि पूरे देश में होर्डिंग पर भाजपा के किसी उम्मीदवार का नाम या फोटो नहीं है, भाजपा का नाम नहीं है, वहां पर केवल मोदी की गारंटी है। यही बात हार का सबसे बड़ा कारण बनेगी।

इसके साथ ही गहलोत ने उच्चतम न्यायालय द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने का स्वागत किया।

गहलोत ने ‘एक्स’ पर लिखा,‘‘अरविंद केजरीवाल को जमानत देने का उच्चतम न्यायालय का फैसला स्वागत योग्य है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किए गए संजय राउत, संजय सिंह समेत तमाम राजनीतिक लोगों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिल सके और उनका काफी समय जेल में व्यर्थ हुआ। चुनाव के दौरान शीर्ष अदालत का फैसला चुनाव में समान अवसर प्रदान करने वाला है।’’

गहलोत ने लिखा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी उच्चतम न्यायालय में अपना पक्ष रखना चाहिए।

भाषा पृथ्वी

संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments