scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशराष्ट्रीय राजधानी में कांवड़ियों के लिए 185 शिविर बनाए जा रहे: आतिशी

राष्ट्रीय राजधानी में कांवड़ियों के लिए 185 शिविर बनाए जा रहे: आतिशी

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) दिल्ली की राजस्व मंत्री आतिशी ने सोमवार को बताया कि कांवड़ यात्रियों के लिए राष्ट्रीय राजधानी में उच्च गुणवत्ता वाले जलरोधी तंबुओं से 185 शिविर स्थापित किए जा रहे हैं जिनमें चिकित्सा, साफ पेयजल, शौचालय और फर्नीचर की सुविधा होगी।

यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आतिशी ने कहा कि दिल्ली के रास्ते 15 से 20 लाख कांवड़ियों के जाने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम सावन के पवित्र महीने में शिव भक्तों को बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराने को प्रतिबद्ध हैं।’’

आतिशी ने बताया कि केजरीवाल सरकार इस साल दिल्ली में 185 कांवड़ शिविर लगा रही है। इनमें सबसे अधिक शिविर पूर्वी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली और शहादरा जिले में स्थापित किए जा रहे हैं जहां से कावंड़िये राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करेंगे और अधिक संख्या होने पर भी उचित प्रबंधन किया जा सकेगा।

मंत्री ने बताया कि शहादरा जिले में 38, उत्तर पूर्व, मध्य और पूर्वी दिल्ली में क्रमश: 29,22,19 शिविर स्थापित किए जाएंगे।

कांवड़ यात्रा 22 जुलाई को श्रावण मास के पहले सोमवार से शुरू हुई और दो अगस्त तक जारी रहेगी। इस दौरान शिवभक्त गंगाजल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं।

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments