scorecardresearch
Tuesday, 21 May, 2024
होमदेशराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राम मंदिर में दर्शन करने एक मई को अयोध्या जाएंगी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राम मंदिर में दर्शन करने एक मई को अयोध्या जाएंगी

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राम मंदिर में दर्शन करने के लिए बुधवार को अयोध्या जाएंगी। राष्ट्रपति भवन ने यह जानकारी दी।

यह नवनिर्मित मंदिर की उनकी पहली यात्रा होगी। मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का समारोह 22 जनवरी को आयोजित किया गया था। एक बयान में मंगलवार को कहा गया कि राष्ट्रपति एक मई को अयोध्या का दौरा करेंगी।

राष्ट्रपति भवन ने बयान में कहा, ‘‘अयोध्या में अपने प्रवास के दौरान राष्ट्रपति श्री हनुमान गढ़ी मंदिर, प्रभु श्री राम मंदिर और कुबेर टीला में दर्शन करेंगी और आरती में हिस्सा लेंगी।’’

बयान में कहा गया है कि वह सरयू पूजा और आरती में भी हिस्सा लेंगी।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments