scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने पर मामे खान को बधाई दी

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने पर मामे खान को बधाई दी

Text Size:

जयपुर, 18 मई (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलकर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाने के लिए राजस्थानी लोक गायक मामे खान को बधाई दी है।

मिश्र ने कहा कि मामे खान अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस प्रख्यात फिल्म महोत्सव में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय लोक कलाकार बने हैं, यह सबके लिए गर्व की बात है।

गहलोत ने लोक गायक मामे खान को बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि यह राजस्थान की लोक संगीत की समृद्ध परंपरा के लिये उल्लेखनीय उपलब्धि है।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को ट्वीट में कहा, ‘‘यह खुशी की बात है कि राजस्थानी गायक मामे खान जी कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलने वाले भारत के पहले लोक कलाकार बन गए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह राजस्थान की लोक संगीत की समृद्ध परंपरा के लिये उल्लेखनीय उपलब्धि है, मामे खान जी को मेरी और हार्दिक बधाई एवं शुभमाकनाएं।’’

भाषा कुंज पृथ्वी रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments