scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशराजस्थान में तापमान में गिरावट से प्रचंड गर्मी में राहत

राजस्थान में तापमान में गिरावट से प्रचंड गर्मी में राहत

Text Size:

जयपुर, तीन मई (भाषा) राजस्थान के अधिकांश इलाकों में मंगलवार को दिन के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने से प्रदेशवासियों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है।

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकतर हिस्सों में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को दिन में तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। कोटा में अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेसियस, गंगानगर में 42.3 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 42 डिग्री, पिलानी-चूरू में 41.7-41.7 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 41.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर-जयपुर में 40.3-40.3 डिग्री, बीकानेर-सीकर में 40-40 डिग्री सेल्सियस और अन्य प्रमुख स्थानों पर 39.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 37.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। वहीं राज्य के अधिकांश हिस्सों में सोमवार रात का तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 25.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान भरतपुर, बारां, धौलपुर, झुंझुनूं, सीकर, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, चूरू, , श्रीगंगानगर में मेघगर्जन/ धूल भरी आंधी/अचानक तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।

भाषा कुंज बिहारी

कुंज बिहारी सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments