scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमदेशराजस्थान में आदिवासी युवती से बलात्कार मामला : एनएचआरसी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट तलब की

राजस्थान में आदिवासी युवती से बलात्कार मामला : एनएचआरसी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट तलब की

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने एक पुलिस अधिकारी द्वारा एक आदिवासी युवती के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के मामले में राजस्थान के झालावाड़ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से चार सप्ताह में कार्रवाई रिपोर्ट तलब की है।

मामले के अनुसार, यह भी आरोप लगाया गया है कि आरोपी पुलिस अधिकारी जनवरी 2022 में पीड़िता की शिकायत पर उसके ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज मामले का जांच अधिकारी था।

शिकायतकर्ता गैर सरकारी संगठन ‘इंडिजिनस लॉयर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ ने आयोग से तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।

एनएचआरसी की वेबसाइट से मामले की मिली जानकारी के अनुसार, झालावाड़ जिले के भालटा पुलिस थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) जगदीश प्रसाद (59) पर दो मई की रात को 25 वर्षीय आदिवासी युवती के साथ बलात्कार करने का आरोप है।

भाषा शफीक अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments