scorecardresearch
Friday, 5 July, 2024
होमदेशराजस्थान: बैरवा ने नए जिलों के पुनर्गठन पर समिति को 15 दिन में रिपोर्ट देने को कहा

राजस्थान: बैरवा ने नए जिलों के पुनर्गठन पर समिति को 15 दिन में रिपोर्ट देने को कहा

Text Size:

जयपुर, एक जुलाई (भाषा) राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने निर्देश दिए हैं कि नए जिलों के पुनर्गठन के लिए गठित उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति सभी व्यावहारिक बिंदुओं पर अपनी रिपोर्ट 15 दिन में प्रस्तुत करे।

बैरवा ने स्पष्ट किया कि नए जिलों के गठन का मूल उद्देश्य राजनीति से प्रेरित ना होकर जनहित आधारित होना चाहिये।

बैरवा सोमवार को सचिवालय में राजस्व विभाग के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि नए जिलों के पुनर्गठन की प्रक्रिया आम जनता की सुविधा, आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता, भौगोलिक स्थिति, जनसंख्या आदि को ध्यान में रखते हुए की जाए।

इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, राजस्व मंत्री हेमंत मीना, राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव दिनेश एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

भाषा कुंज पृथ्वी

नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments