scorecardresearch
Sunday, 19 May, 2024
होमदेशराजस्थान : पिस्तौल के साथ रील बनाते समय एक युवक की मौत के मामले में दो व्यक्ति हिरासत में

राजस्थान : पिस्तौल के साथ रील बनाते समय एक युवक की मौत के मामले में दो व्यक्ति हिरासत में

Text Size:

कोटा, दो मई (भाषा) राजस्थान के कोटा में देसी पिस्तौल के साथ रील बनाते समय एक युवक की मौत की घटना के एक दिन बाद दो आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता रोडूलाल का आरोप है कि उनके बेटे यशवंत नागर के दो दोस्तों-अजय साल्वी और एक अन्य लड़के ने वीडियो बनाने के बहाने हत्या की साजिश रची।

यह मामला बुधवार दोपहर उस समय सामने आया जब महावीर नगर एक्सटेंशन में महर्षि गौतम भवन के पास चाय की एक दुकान पर पिस्तौल के साथ वीडियो बनाते समय यशवंत नागर के सीने में गोली लग गई।

पुलिस ने बताया कि उसे तुरंत न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।

रोडूलाल ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अपने बेटे का जो वीडियो देखा है उसके अनुसार एक लड़के ने यशवंत के सीने में गोली मार दी, जबकि अजय पास में ही खड़ा था।

उन्होंने बताया कि अजय कुछ दिन पहले यशवंत को कोटा से झालावाड़ ले गया था और उसकी हत्या की साजिश रची।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मनीष शर्मा ने बताया कि रोडूलाल की शिकायत पर अजय साल्वी और एक अन्य लड़के के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी महेंद्र मारू ने बताया कि दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और जांच जारी है।

भाषा खारी अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments