scorecardresearch
Wednesday, 2 October, 2024
होमदेशराजस्थान के भीलवाड़ा जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित

Text Size:

जयपुर, पांच मई (भाषा) राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के सांगानेर कस्बे में नकाबपोश युवकों ने दो लोगों से मारपीट की और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बृहस्पतिवार को निलंबित कर दी गईं।

एक अधिकारी ने बताया कि उक्त घटना भीलवाड़ा के सांगानेर इलाके में कर्बला मार्ग की है, जहां दो लोग बैठकर खाना खा रहे थे तभी अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि नकाब पहने बदमाश ने एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया।

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर की रिपोर्ट के आधार पर संभागीय आयुक्त ने कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा बृहस्पतिवार सुबह चार बजे से शुक्रवार सुबह 4 बजे तक निलंबित करने का आदेश दिया।

भीलवाड़ा के कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा,‘‘स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। घायलों की हालत स्थिर है और उन्हें मामूली चोट लगी है। आरोपी को पकड़ने के लिए आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की तलाशी ली जा रही है। मैं लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं।’’

उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर है। भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया कि बदमाश तीन-चार बाइक पर आए थे। कुछ सुरागों के आधार पर पुलिस आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

भाषा पृथ्वी मनीषा संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments