scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशराजस्थान: कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक में 20 से अधिक मामलों पर चर्चा

राजस्थान: कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक में 20 से अधिक मामलों पर चर्चा

Text Size:

जयपुर, छह जुलाई (भाषा) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति की बैठक शनिवार को यहां हुई जिसमें 20 से अधिक मामलों पर चर्चा कर अनुशंसा की गई।

कांग्रेस प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में समिति के अध्यक्ष उदयलाल आंजना की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में अनुशासन समिति की सह-अध्यक्ष शकुंतला रावत, संयोजक हाकम अली तथा सदस्य विनोद गोठवाल उपस्थित रहे।

बैठक में समिति द्वारा अनुशासन भंग करने के 20 से अधिक लंबित प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा की गई। समिति ने अपनी अनुशंसा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भेज दी है।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments