scorecardresearch
Wednesday, 23 July, 2025
होमदेशयेदियुरप्पा ने 10 मई से पहले कर्नाटक मंत्रिमंडल में विस्तार या फेरबदल का संकेत दिया

येदियुरप्पा ने 10 मई से पहले कर्नाटक मंत्रिमंडल में विस्तार या फेरबदल का संकेत दिया

Text Size:

बेंगलुरु, छह मई (भाषा) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बी एस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को संकेत दिया कि राज्य में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई नीत मंत्रिमंडल में 10 मई से पहले विस्तार या फेरबदल हो सकता है।

येदियुरप्पा ने कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में कर्नाटक का दौरा करने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बाबत जल्द ही निर्णय लेंगे।

भाजपा नेता ने एक सवाल के जवाब में कहा, ” जानकारी सामने आयी है कि सभी के साथ चर्चा के बाद तीन से चार दिन में और 10 मई से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा के बाद मंत्रिमंडल विस्तार और अन्य चीजों पर फैसला करेंगे।”

संवाददाताओं से बातचीत के दौरान येदियुरप्पा ने मौजूदा मुख्यमंत्री को बदले जाने की बातों को महज अटकल करार दिया।

भाषा शफीक प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments