scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशयूनेस्को में ऐतिहासिक स्थलों की प्रविष्टियां कम करने की कोशिश पर केंद्रीय मंत्री लेखी ने चिंता जताई

यूनेस्को में ऐतिहासिक स्थलों की प्रविष्टियां कम करने की कोशिश पर केंद्रीय मंत्री लेखी ने चिंता जताई

Text Size:

गांधीनगर, 18 मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बुधवार को कहा कि किसी देश द्वारा यूनेस्को में दर्ज करने के लिए भेजे जाने वाले ऐतिहासिक स्थलों की प्रविष्टियों की संख्या को कम करने का प्रयास किया जा रहा है और भारत के विस्तार, विविधता और कालखंड को देखते हुए ऐसा नहीं किया जाना चाहिए।

केंद्रीय सांस्कृतिक राज्यमंत्री ने भारत के ऐतिहासिक स्थलों को यूनेस्को द्वारा “विश्व धरोहर स्थल” के तौर पर मान्यता देने और एक साल में इसके आवेदनों की संख्या कम करने के प्रयास पर यह कहा।

लेखी ने कहा, “किसी देश की ओर से यूनेस्को में अंकित किये जाने या भेजे जाने वाले, स्थलों संबंधी प्रविष्टियों की संख्या को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। मुझे लगता है कि इसे प्रोत्साहन नहीं दिया जा सकता विशेष रूप से भारत के विस्तार, विविधता और कालखंड को देखते हुए।”

लेखी ने गुजरात सरकार, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और यूनेस्को द्वारा आयोजित “वडनगर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन” के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए यह कहा।

मंत्री ने कहा कि स्थलों की संख्या कम नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ अन्य देश जहां एक बार में 10 स्थलों का आवेदन भेजते हैं वहीं, भारत एक वर्ष में मात्र एक आवेदन भेजता है।

भाषा यश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments