scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशयुगांडा की महिला 6.65 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार: सीमा शुल्क विभाग

युगांडा की महिला 6.65 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार: सीमा शुल्क विभाग

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) युगांडा की एक महिला को देश में 6.65 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन की तस्करी के आरोप में यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया है। सीमा शुल्क विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

महिला यात्री को 14 अप्रैल को दोहा से यहां पहुंचने के बाद सीमा शुल्क अधिकारियों ने रोक लिया था। सीमा शुल्क विभाग ने एक बयान में कहा, ‘बाद में उसके सामान की पूरी तरह से जांच करने पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और यात्री की चिकित्सा जांच में यात्री के शरीर के अंदर कुछ सामग्री छिपी हुई मिली।’’

बयान के अनुसार चिकित्सा प्रक्रिया के बाद 126 कैप्सूल बरामद किए गए, जिसमें कुल 887 ग्राम हेरोइन थी और उसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य 6.65 करोड़ रुपये है।

बयान में कहा गया है कि यात्री को 24 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस बीच एक अन्य मामले में दुबई जा रहे एक भारतीय व्यक्ति को यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से 56.89 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। यात्री को बृहस्पतिवार को उस समय रोका गया, जब वह दुबई के लिए विमान में सवार होने वाला था।

पुलिस के अनुसार लगातार पूछताछ करने पर यात्री ने स्वीकार कर लिया कि उसने अपने ट्रॉली बैग के निचले हिस्से में विदेशी मुद्रा छिपाई है। बयान के अनुसार, विदेशी मुद्रा को जब्त कर लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा

अविनाश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments