शिलांग, 22 जुलाई (भाषा) बांग्लादेश में फैली अशांति के कारण अवैध रूप से लोगों की आमद को रोकने के लिए मेघालय में भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बीएसएफ के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के मेघालय सीमांत के महानिरीक्षक (आईजी) हरबख्श सिंह ढिल्लों ने बताया कि प्रभावी सीमा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘ऑपरेशन अलर्ट’ नामक अभ्यास शुरू किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘अब तक बीएसएफ ने पूर्वी खासी हिल्स जिले में दावकी एकीकृत चौकी (आईसीपी) के रास्ते 574 भारतीय छात्रों, 435 नेपाली छात्रों और आठ भूटानी छात्रों को प्रवेश की अनुमति दी है।’
उन्होंने कहा, ‘इसके अतिरिक्त, 18 छात्र आज पश्चिमी गारो हिल्स जिले के किलापारा आईसीपी के रास्ते आए हैं।’
ढिल्लों ने कहा कि बीएसएफ कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे सीमा पर छात्रों को हर संभव सहायता करते हुए उन्हें पीने का पानी, भोजन और चिकित्सा सहायता के अलावा घर पहुंचने में भी उनकी मदद करें।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अशांति के जल्द खत्म होने की संभावना नहीं है, इसलिए और अधिक छात्रों के भारत आने की उम्मीद है।
उन्होंने यह भी कहा कि उचित माध्यमों से बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करने वाले सभी नागरिकों को सहायता प्रदान की जा रही है।
आईजी ने कहा, ‘अवैध प्रवेश को रोकने के लिए सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।’
भाषा जोहेब प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.