scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशमुंडका अग्निकांड : इमारत का फरार मालिक गिरफ्तार

मुंडका अग्निकांड : इमारत का फरार मालिक गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में एक इमारत में भीषण आग लगने की घटना के दो दिन बाद रविवार को उसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यहां यह जानकारी दी।

घटना में 27 लोगों की मौत हुई है।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने कहा ”हमें सूचना मिली थी कि मनीष लकड़ा उत्तराखंड के हरिद्वार की ओर जा रहा है। हमने उसे घेवरा मोड़ पर पकड़ लिया।”

पुलिस ने बताया कि लकड़ा व्यावसायिक इमारत की चौथी मंजिल पर रहता था और हादसे के दौरान वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ बगल की इमारत में भागने में सफल रहा था।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने अब तक 27 शव बरामद किए हैं और उनमें से 14 की पहचान महिलाओं के रूप में और छह की पहचान पुरुषों के रूप में की है।

आग लगने के समय इमारत की दूसरी मंजिल पर एक कार्यक्रम चल रहा था। पुलिस ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया से आई पिता-पुत्र की जोड़ी कार्यक्रम का संचालन कर रही थी।

उपायुक्त ने बताया कि लकड़ा आग लगने की घटना के बाद से फरार था, उसे पकड़ने के लिए दिल्ली और हरियाणा में छापेमारी की गई।

पुलिस के अनुसार, इमारत लकड़ा के पिता की है, जिनकी 2015 में मृत्यु हो गई थी।

भाषा फाल्गुनी सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments