scorecardresearch
Monday, 20 May, 2024
होमदेशमाकपा के खिलाफ व्हाट्सऐप संदेश के लिए आईयूएमएल कार्यकर्ता पर मामला दर्ज

माकपा के खिलाफ व्हाट्सऐप संदेश के लिए आईयूएमएल कार्यकर्ता पर मामला दर्ज

Text Size:

कन्नूर (केरल), चार मई (भाषा) इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के एक कार्यकर्ता पर यहां एक सोशल मीडिया मंच के माध्यम से सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के खिलाफ आपत्तिजनक संदेश प्रसारित करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

माकपा के स्थानीय नेता के. जयराजन मास्टर की शिकायत के आधार पर यहां चंपद के रहने वाले निन्किलेरी मुस्तफा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

मामला दो मई को दर्ज किया गया था और इसका विवरण आज सामने आया।

प्राथमिकी के अनुसार, मुस्तफा ने जानबूझकर क्षेत्र में राजनीतिक उथल-पुथल और दंगा भड़काने के इरादे से व्हाट्सऐप के माध्यम से एक श्रव्य (ऑडियो) संदेश प्रसारित किया था।

पुलिस ने कहा कि उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि जांच जारी है और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भाषा

प्रशांत दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments