जयपुर, 22 जुलाई (भाषा) राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट थाना क्षेत्र में सोमवार को क्षमता से अधिक भरे डंपरों की जांच कर रही परिवहन विभाग की महिला निरीक्षक ने कुछ लोगों के खिलाफ राजस्व राशि लूटने तथा सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप मामला दर्ज कराया है।
थानाधिकारी हवा सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग की महिला निरीक्षक मुक्ता सोनी ने अकरम उर्फ बबलू और अन्य के खिलाफ 1.34 लाख रुपये की राजस्व राशि लूटने तथा सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में यह मामला दर्ज कराया है।
दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, परिवहन निरीक्षक ने सोमवार सुबह सवाई माधोपुर रोड पर लालसोट क्षेत्र में अनाज मंडी के पास बजरी ले जा रहे क्षमता से अधिक भरे दो डंपरों को रुकवाया था तथा उनके पास डंपर और बजरी की ढुलाई से संबंधित कोई कागज नहीं थे।
पुलिस के अनुसार, परिवहन निरीक्षक जब वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई कर रही थी उसी दौरान बिना नंबर के कुछ वाहनों से आए अकरम और उसके अन्य साथियों ने जब्ती की कार्रवाई का विरोध किया और उनका ब्रीफकेस लूटकर ले गये।
हवा सिंह ने बताया कि ब्रीफकेस में वाहनों के चालान की सरकारी राशि और अन्य सरकारी दस्तावेज थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश कर रही है।
भाषा कुंज पृथ्वी नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.