scorecardresearch
Saturday, 1 June, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र : सचिन तेंदुलकर के आवास पर तैनात कांस्टेबल ने खुदकुशी की

महाराष्ट्र : सचिन तेंदुलकर के आवास पर तैनात कांस्टेबल ने खुदकुशी की

Text Size:

मुंबई, 15 मई (भाषा) भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के आवास पर तैनात सुरक्षा दस्ते में शामिल एक पुलिस कांस्टेबल ने बुधवार को महाराष्ट्र के जलगांव जिले में अपने गृहनगर में कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) में तैनात प्रकाश गोविंद कापड़े (39) ने तड़के सरकारी बंदूक से खुद को गोली मार ली।

कापड़े पिछले सप्ताह परिवार के साथ अपने गृहनगर जामनेर गये थे।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार वह रात करीब डेढ़ बजे उठे और खुद के सिर में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर घर के अन्य लोग भी जाग गए और उन्हें खून से लथपथ अवस्था में पाया।

अधिकारी ने बताया कि कापड़े को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

घटना के बाद जामनेर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। अधिकारी ने बताया कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

कापड़े 15 साल पहले एसआरपीएफ में शामिल हुए थे और वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर महाराष्ट्र पुलिस की विशेष सुरक्षा इकाई (एसपीयू) में कार्यरत थे।

अधिकारी ने बताया कि उन्हें पिछले साल बांद्रा स्थित सचिन तेंदुलकर के आवास पर तैनात किया गया था।

उन्होंने कहा कि आत्महत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है।

भाषा खारी शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments