scorecardresearch
Thursday, 31 July, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र में दो साल बाद जनता दरबार फिर से शुरू करेगी कांग्रेस

महाराष्ट्र में दो साल बाद जनता दरबार फिर से शुरू करेगी कांग्रेस

Text Size:

मुंबई, 11 मई (भाषा) महाराष्ट्र में कांग्रेस बृहस्पतिवार से साप्ताहिक ‘जनता दरबार’ फिर से शुरू करने जा रही है। लगभग दो साल पहले कोरोना वायरस जनित महामारी के चलते जनता से संपर्क के इस कार्यक्रम को निलंबित कर दिया गया था।

पार्टी की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया कि शिवसेना नीत सरकार में कांग्रेस के सभी मंत्री हर बृहस्पतिवार को पार्टी कार्यालय में ‘जनता दरबार’ का आयोजन करेंगे।

जनता की शिकायतें सुनने का पहला कार्यक्रम स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ द्वारा 12 मई को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय तिलक भवन में आयोजित किया जाएगा।

भाषा यश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments