scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र में कोविड के 208 नए मामले, गत पांच दिन में कोई मौत नहीं

महाराष्ट्र में कोविड के 208 नए मामले, गत पांच दिन में कोई मौत नहीं

Text Size:

मुंबई, 23 मई (भाषा) महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 208 नए मरीज़ मिले जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 78,83,010 हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि लगातार पांच दिनों से संक्रमण के कारण किसी भी मरीज़ ने दम नहीं तोड़ा है, लिहाज़ा मृतक संख्या 1,47,856 पर स्थिर है।

उन्होंने बताया कि राजधानी मुंबई में 150 नए मामले मिले हैं जहां रविवार को 326 मरीजों की पुष्टि हुई थी।

अधिकारी ने बताया कि अबतक 77,33,176 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीज़ों की मौजूदा संख्या 1978 है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सतारा, सांगली, धुले, नंदुरबार, जलगांव, लातूर, हिंगोली, यवतमाल, वर्धा और गोंदिया में फिलहाल कोई भी मरीज संक्रमण का इलाज नहीं करा रहा है।

राज्य में कोरोना वायरस की मृत्यु दर 1.87 फीसदी है।

भाषा नोमान धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments