scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र में एमबीवीवी पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण के स्तर की जांच के लिए बनाई समिति

महाराष्ट्र में एमबीवीवी पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण के स्तर की जांच के लिए बनाई समिति

Text Size:

ठाणे, दो मई (भाषा) महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर राजनीतिक विवाद के बीच मीरा भायंदर-वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण के स्तर की जांच के लिए एक निगरानी समिति का गठन किया है।

पुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय सीमा में ध्वनि प्रदूषण पर उच्च न्यायालय के निर्देशों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए समिति का गठन किया गया है।

समिति की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्रीकांत फाटक करेंगे और इसमें क्षेत्रीश् पुलिस उपायुक्त अमित काले, संजय पाटिल, प्रशांत वागुंडे और एमपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी सतीश पडवाल भी सदस्य के रूप में शामिल होंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि एमबीवीवी सीमा के सभी 15 पुलिस थानों के वरिष्ठ अधिकारियों को अधिसूचित/नामित किया गया है।

गौरतलब है कि पिछले महीने ठाणे में हुई एक रैली के दौरान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि अगर तीन मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो उनके बाहर तेज आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।

भाषा रवि कांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments