scorecardresearch
Sunday, 8 September, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र मंत्रिमंडल की बैठक में उपमुख्यमंत्री पवार और मंत्री महाजन के बीच हुई बहस : राउत का दावा

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की बैठक में उपमुख्यमंत्री पवार और मंत्री महाजन के बीच हुई बहस : राउत का दावा

Text Size:

मुंबई, 24 जुलाई (भाषा) शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार को दावा किया कि राज्य मंत्रिमंडल की एक बैठक में, धन आवंटन को लेकर वित्त मंत्री अजित पवार और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी गिरीश महाजन के बीच बहस हुई।

राउत ने नयी दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘ (भाजपा नेता) गिरीश महाजन (अपने ग्रामीण विकास विभाग के लिए) धन की मांग कर रहे थे। अजित पवार ने उनसे कहा कि क्या उन्हें महाराष्ट्र की जमीन बेचकर उन्हें धन देना चाहिए।’

उपमुख्यमंत्री पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का हिस्सा है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना भी शामिल हैं।

बैठक में मौजूद रहे शिवसेना के मंत्री उदय सामंत और शंभूराज देसाई ने राउत के दावे को खारिज कर दिया।

उद्योग विभाग का प्रभार संभाल रहे सामंत ने कहा, ‘हमारे बीच इस तरह के विवाद नहीं होते। कल कोई विवाद नहीं हुआ।’

राज्य के आबकारी मंत्री देसाई ने कहा कि कैबिनेट की बैठक हल्के-फुल्के माहौल में हुई। देसाई ने कहा, ‘‘ऐसी कोई घटना नहीं हुई। (कैबिनेट में) फैसले सामूहिक रूप से लिये जाते हैं। टकराव होने का कोई सवाल ही नहीं है।’

भाषा अमित सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments