scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र के पेंच बाघ अभयारण्य में 200 से अधिक जंगली जानवर देखे गये

महाराष्ट्र के पेंच बाघ अभयारण्य में 200 से अधिक जंगली जानवर देखे गये

Text Size:

नागपुर, 19 मई (भाषा) महाराष्ट्र के पेंच बाघ अभयारण्य में किए गए वाटरहोल सर्वेक्षण के दौरान बाघ, तेंदुए और हिरण समेत 200 से अधिक जंगली जानवरों को देखा गया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने कहा कि अभयारण्य में वन विभाग द्वारा आयोजित निसर्गानुभव-2022 के तहत 16 मई को वाटरहोल सर्वेक्षण किया गया था।

नागपुर स्थित पेंच बाघ अभयारण्य के उप निदेशक प्रधु नाथ शुक्ला ने बताया कि सर्वेक्षण के दौरान कम से कम 222 जंगली जानवरों को देखा गया । यह सर्वेक्षण अभयारण्य की पांच रेंज में किया गया और फील्ड स्टाफ के लिये 71 मचान उपलब्ध कराये गये थे ।

अधिकारी ने बताया कि सर्वेक्षण के दौरान चार शावकों के साथ एक बाघिन और एक तेंदुआ नागलवाड़ी रेंज में देखा गया ।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा सांभर, हिरण समेत कई अन्य पशु देखे गये ।

भाषा रंजन नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments