scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशमहाकवि सुब्रह्मण्य भारती देशभक्ति के ‘प्रतीक’ हैं : अमित शाह

महाकवि सुब्रह्मण्य भारती देशभक्ति के ‘प्रतीक’ हैं : अमित शाह

Text Size:

पुडुचेरी, 24 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को स्वतंत्रता सेनानी, महाकवि सुब्रह्मण्य भारती की प्रशंसा करते हुए उन्हें देशभक्ति का ‘‘प्रतीक’’ बताया और कहा कि उनके विचार हम सभी को प्रेरित करते रहे हैं।

गृह मंत्री ने यहां महाकवि भारतीयार मेमोरियल म्यूजियम का दौरा किया और कहा कि वह ऐसा कर ‘‘भाग्यशाली’’ महसूस कर रहे हैं।

शाह ने ट्वीट किया, ‘‘सुब्रह्मण्य भारती देशभक्ति, एकता और सामाजिक सुधारों के प्रतीक हैं। उनके देशभक्ति वाले गीतों ने असंख्य लोगों को भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। उनके विचार हम सभी को प्रेरित करते रहे हैं।’’

शाह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए केंद्र शासित प्रदेश में आए हैं।

उन्होंने भारती की तस्वीर पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। वह अरबिंदो आश्रम भी गए और अरबिंदो तथा उनकी आध्यात्मिक सहयोगी द मदर के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

भाष गोला सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments