scorecardresearch
Wednesday, 8 May, 2024
होमदेशमहबूबा के चुनाव प्रचार अभियान में स्कूली बच्चों को शामिल करने की जांच हो: एनसीपीसीआर

महबूबा के चुनाव प्रचार अभियान में स्कूली बच्चों को शामिल करने की जांच हो: एनसीपीसीआर

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) शीर्ष बाल अधिकार निकाय एनसीपीसीआर ने निर्वाचन आयोग से राजौरी-अनंतनाग संसदीय क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर स्कूली बच्चों को शामिल करने की जांच कराने की मांग की है।

एनसीपीसीआर ने यह कदम आयोग को प्राप्त एक रिपोर्ट के बाद उठाया है जिसमें संकेत दिया गया है कि बच्चे महबूबा मुफ्ती के चुनाव प्रचार अभियान से संबंधित राजनीतिक गतिविधियों में शामिल थे।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार को संबोधित एक पत्र में महबूबा मुफ्ती द्वारा चुनाव दिशानिर्देशों और आदर्श आचार संहिता के संभावित उल्लंघन को लेकर चिंता जताई।

पत्र में राजौरी-अनंतनाग संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियानों में कथित तौर पर स्कूली बच्चों को शामिल करने वाली विशिष्ट गतिविधियों की ओर इशारा किया गया है।

एनसीपीसीआर ने कहा कि ऐसी गतिविधियों में स्कूली बच्चों का उपयोग स्थापित मानदंडों और कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन हो सकता है, जो संभावित रूप से चुनावी प्रक्रिया की शुचिता और बच्चों के कल्याण को बाधा पहुंचा सकता है।

पत्र में मुख्य निर्वाचन आयोग से मामले की जांच करने और उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है।

भाषा धीरज माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments