scorecardresearch
Sunday, 19 May, 2024
होमदेशमप्र में अवैध रेत खनन और पुलिसकर्मी की हत्या: दो आरोपियों के घर ध्वस्त, ट्रैक्टर मालिक हिरासत में

मप्र में अवैध रेत खनन और पुलिसकर्मी की हत्या: दो आरोपियों के घर ध्वस्त, ट्रैक्टर मालिक हिरासत में

Text Size:

शहडोल (मध्य प्रदेश), छह मई (भाषा) मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में अवैध खनन कर निकाली गई रेत ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से पुलिसकर्मी की कुचलकर हत्या करने के मामले में अधिकारियों ने दो आरोपियों के घर ध्वस्त कर दिए हैं। यह जानकारी सोमवार को एक अधिकारी ने दी।

पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पुलिस ने फरार ट्रैक्टर-ट्रॉली मालिक सुरेंद्र सिंह को भी रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया।

ब्योहारी थाना क्षेत्र के बड़ौली गांव में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात को हुई इस घटना के सिलसिले में पहले ही सुरेंद्र सिंह के बेटे आशुतोष सिंह और वाहन चालक राज रावत को गिरफ्तार किया जा चुका है। आशुतोष घटना के वक्त ट्रैक्टर चला रहा था।

मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, मृतक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) महेंद्र बागड़ी के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता देने का प्रस्ताव (आदर्श आचार संहिता लागू होने के मद्देनजर) मंजूरी के लिए चुनाव आयोग को भेजा जाएगा।

एसपी प्रतीक ने रविवार को बताया कि ब्योहारी थाने में तैनात एएसआई बागड़ी अपने दो साथियों के साथ किसी मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने रेत से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपनी ओर आते देखा और उसे रोकने की कोशिश की।

अधिकारी ने बताया कि बागड़ी और अन्य पुलिसकर्मियों ने अवैध रूप से खनन की गई रेत ले जा रहे ट्रैक्टर को रोकने के लिए चालक को इशारा किया। लेकिन उसने नहीं रोका और वाहन एएसआई को कुचलता हुआ निकल गया।

जिला कलेक्टर तरुण भटनागर ने बताया कि ट्रैक्टर चालक का करीब चार लाख रुपये कीमत का मकान रविवार शाम को ध्वस्त कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर मालिक सुरेंद्र सिंह के 10 लाख रुपये और चार लाख रुपये कीमत के दो मकान भी ध्वस्त कर दिए गए।

एसपी प्रतीक ने बताया कि ब्यौहारी थाना प्रभारी मुन्नालाल राहंगडाले को लाइन अटैच कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी पिता-पुत्र को जिले से बाहर करने का प्रस्ताव जिला कलेक्टर की मंजूरी के लिए भेजा गया है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और खान अधिनियम के प्रावधानों के तहत हत्या और अवैध रेत खनन के आरोप में मामला दर्ज किया है।

पिछले साल नवंबर में शहडोल जिले के गोपालपुर इलाके में सोन नदी से अवैध रूप से खनन की गई रेत के परिवहन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्थानीय राजस्व विभाग के एक अधिकारी को कुचल दिया था।

भाषा सं दिमो मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments