scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशमप्र : ट्रक में आग लगने से 13 गाय-बछड़ों की मौत

मप्र : ट्रक में आग लगने से 13 गाय-बछड़ों की मौत

Text Size:

उज्जैन, 22 मई (भाषा) मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक ट्रक में आग लगने से उसमें ले जाए जा रहे 13 गाय-बछड़ों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा शनिवार देर रात खचरोद पुलिस थाना क्षेत्र के घिनोदा गांव के पास हुआ।

खचरोद पुलिस थाने के प्रभारी रवींद्र यादव के मुताबिक, हादसे के समय ट्रक में 20 से अधिक गोवंश मौजूद थे।

उन्होंने बताया कि ट्रक को जलते देख ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक पांच गायों और आठ बछड़ों की मौत हो चुकी थी।

यादव के अनुसार, हादसे में पांच गोवंश को बचा लिया गया और उन्हें पास की गौशाला में भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों ने दावा किया है कि उन्होंने इस ट्रक से 10 से 15 गायों को बचाया, जो पास के जंगल में भाग गईं।

यादव ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक व क्लीनर भाग गए और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं। ट्रक के मालिक का पता लगाकर उसे बुलाने की कोशिश की जा रही है।

भाषा

सं रावतरावत रावत पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments