scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशमप्र के खंडवा में आग से सात दुकानें जलीं, कोई हताहत नहीं

मप्र के खंडवा में आग से सात दुकानें जलीं, कोई हताहत नहीं

Text Size:

खंडवा, 18 अप्रैल (भाषा) मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में प्रसिद्ध महादेव गढ़ मंदिर के पास सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाके जलेबी चौक में रविवार देर रात आग लगने से सात दुकानें जलकर राख हो गयीं।

नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) ललित गठरे ने पीटीआई -भाषा को फोन पर बताया, “ आग देर रात 3.20 बजे लगी। आग में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग पर एक घंटे में काबू पा लिया गया।”

उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक तौर पर संवेदनशील इलाका होने के कारण आग लगने के कारणों की सभी कोणों से जांच की जा रही है।

सीएसपी ने कहा कि टायर और जले हुए बिजली के मीटर दुकानों के बाहर पाए गए हैं। पुलिस को घटना में किसी सांप्रदायिक पहलू का संदेह है, के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर पहलू की जांच की जाएगी तथा आग में एक हिंदू व्यक्ति की दुकान भी जल गई है।

सीएसपी ने कहा, ‘‘ हम इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि प्रभावित दुकानें टायर रिमोल्डिंग, मोटर वाइंडिंग, सिलाई और बिजली के सामान बेचने की हैं।”

गठरे ने कहा कि दुकान मालिक अपने जले हुए सामान की सूची देंगे तब आग से हुए नुकसान की गणना की जा सकेगी।

उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।

भाषा सं दिमो नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments