scorecardresearch
Monday, 20 May, 2024
होमदेशमप्र कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक पर बलात्कार पीड़िता के परिजनों की तस्वीरें साझा करने का मामला दर्ज

मप्र कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक पर बलात्कार पीड़िता के परिजनों की तस्वीरें साझा करने का मामला दर्ज

Text Size:

अलीराजपुर (मध्य प्रदेश), 29 अप्रैल (भाषा) मध्य प्रदेश में पुलिस ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पार्टी विधायक विक्रांत भूरिया के खिलाफ सामूहिक बलात्कार की शिकार 11 वर्षीय बच्ची के परिजनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कथित तौर पर उनकी पहचान उजागर करने का मामला दर्ज किया।

झाबुआ से विधायक भूरिया और पटवारी तथा उनके समर्थकों ने रविवार को जोबट पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले एक गांव में बलात्कार पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की।

पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने कहा, ‘‘पटवारी और भूरिया रविवार दोपहर बलात्कार पीड़िता के परिजनों से मिलने गांव गए थे। बाद में उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पीड़िता के परिजनों की तस्वीरें सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा कर दीं।’’

उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर उन पर भारतीय दंड संहिता, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को अलीराजपुर जिले के जोबट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव के खेत में 14 से 18 वर्ष की उम्र के दो लड़कों ने एक आदिवासी लड़की से कथित तौर पर बलात्कार किया था।

पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि घटनास्थल से दोनों आरोपियों को भागने में मदद करने वाले एक लड़के सहित तीन लड़कों पर भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लिया गया और बाद में उन्हें किशोर गृह भेज दिया गया।

भाषा दिमो

संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments