scorecardresearch
Wednesday, 8 May, 2024
होमदेशमध्य प्रदेश के जबलपुर में फसल काटने वाली मशीन पलटी, चार लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के जबलपुर में फसल काटने वाली मशीन पलटी, चार लोगों की मौत

Text Size:

जबलपुर (मप्र), 21 अप्रैल (भाषा) मध्य प्रदेश के जबलपुर में फसल काटने वाली एक मशीन के पलट जाने की घटना में चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, तीन व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस उपाधीक्षक आकांक्षा उपाध्याय ने ‘पीटीआई-भाषा’ बताया कि शनिवार और रविवार की दरमियानी रात जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर कुंडम कस्बे के पास एक पुलिया से टकराने के बाद फसल कटाई की मशीन 20 फुट गहरे गड्ढे में गिर गयी, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।

उन्होंने बाद में बताया कि चौथे व्यक्ति ने जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सुखबीर सिंह (50), उनके बेटे अजय सिंह (25) और पप्पू (25) के रूप में हुई है, जो हरियाणा के करनाल के रहने वाले थे।

अधिकारी ने बताया कि वहीं चौथे व्यक्ति की पहचान खूब सिंह (26) के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश के खुरई का रहने वाला था।

भाषा जितेंद्र सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments