scorecardresearch
Sunday, 19 May, 2024
होमदेशमणिपुर में प्रतिबंधित संगठन का कैडर गिरफ्तार

मणिपुर में प्रतिबंधित संगठन का कैडर गिरफ्तार

Text Size:

इंफाल, आठ मई (भाषा) मणिपुर के इंफाल में प्रतिबंधित संगठन ‘नेशनल रिवोल्यूशनरी फ्रंट ऑफ मणिपुर’ के एक कैडर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने एक बयान में बताया कि प्रतिबंधित संगठन का सक्रिय सदस्य हेइसनम जेम्स सिंह जबरन वसूली में शामिल था और उसे मंगलवार को क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान के पास से गिरफ्तार किया गया।

उसके पास से एक दोपहिया वाहन भी जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि जातीय हिंसाग्रस्त मणिपुर में पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान जारी है।

तीन मई 2023 को मेइती समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) दर्जे की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में आयोजित ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के कारण मेइती और कुकी समुदायों के बीच हुई जातीय हिंसा में अब तक 219 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग बेघर हो गये हैं।

भाषा खारी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments