मुंबई, 29 अप्रैल (भाषा) भारतीय सिनेमा जगत के महान फिल्मकार सत्यजीत राय के जीवन और कृतियों को अगले महीने देश भर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय फिल्म महोत्सव के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
दो मई को जन्मे सत्यजीत राय को भारत के अब तक के सबसे बेहतरीन फिल्मकारों में से एक माना जाता है। उन्होंने ‘पाथेर पांचाली’, ‘चारुलता’ और ‘देवी’ जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन किया था। महान फिल्मकार का 70 वर्ष की आयु में 23 अप्रैल 1992 को निधन हो गया था।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सत्यजीत राय को उनके जन्म शताब्दी वर्ष पर श्रद्धांजलि देने के लिए देश भर में विभिन्न कार्यक्रम शुरू किए हैं।
दो से चार मई तक चलने वाले सत्यजीत राय फिल्म महोत्सव का आयोजन मुंबई स्थित भारतीय सिनेमा का राष्ट्रीय संग्रहालय और राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी), फिल्म प्रभाग, राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय(एनएफएआई) और दूरदर्शन तथा पश्चिम बंगाल सरकार के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।
भाषा रवि कांत दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.