scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशभीषण गर्मी की वजह से जम्मू-कश्मीर के पर्यटन में आई तेजी, हालात सुधरने से नहीं : आजाद

भीषण गर्मी की वजह से जम्मू-कश्मीर के पर्यटन में आई तेजी, हालात सुधरने से नहीं : आजाद

Text Size:

जम्मू, 21 मई (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पर्यटन में मौजूदा तेजी देश के बाकी हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से है, केंद्र शासित प्रदेश में हालात में कोई सुधार होने की वजह से नहीं।

आजाद ने परिसीम आयोग की रिपोर्ट पर अपने रुख को दोहराते हुए कहा, ‘‘रिपोर्ट जमीनी सच्चाई के विपरीत है।’’

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद ने आतंकवाद के खात्मे के लिए एकजुट होकर कोशिश करने की अपील की। उन्होंने साथ ही सरकार से आह्वान किया कि वह समुदाय के असुरक्षित वर्गों की वास्तविक मांगों को स्वीकार करे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को (कश्मीर में) पर्यटकों की आमद से खुश नहीं होना चाहिए और इसे हालात (में सुधार) से नहीं जोड़ना चाहिए।’’

आजाद ने संवाददताओं से कहा, ‘‘मैं पर्यटन में आयी तेजी के लिए ऊपर वाले को श्रेय दूंगा, क्योंकि दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में तापमान बढ़ रहा है जिससे लोग कश्मीर, शिमला और अन्य ठंडे स्थानों की ओर रुख करने को प्रेरित हुए हैं।’’

आजाद दो दिवसीय दौरे पर जम्मू आए हैं और उन्होंने पार्टी मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उनका रविवार को श्रीनगर वापस लौटने का कार्यक्रम है।

भाषा धीरज अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments