scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशभीषण आग से उठे धुएं के कारण भलस्वा लैंडफिल के पास स्थित स्कूल एक सप्ताह के लिए बंद

भीषण आग से उठे धुएं के कारण भलस्वा लैंडफिल के पास स्थित स्कूल एक सप्ताह के लिए बंद

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) उत्तरी दिल्ली स्थित भलस्वा लैंडफिल स्थल पर लगी भीषण आग से उठे धुएं के कारण इसके पास स्थित ज्ञान सरोवर स्कूल को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है।

इस स्कूल में भलस्वा लैंडफिल के पास बसे कूड़ा बीनने वालों के बच्चे पढ़ते हैं।

लैंडफिल साइट पर लगी आग को पिछले करीब 15 घंटे से बुझाने की मशक्कत जारी है।

दीप्ति फाउंडेशन के फादर संतोष इस स्कूल का संचालन करते हैं। संतोष ने पीटीआई-भाषा से कहा कि आसपास के इलाके में धूंए का गुबार छाया हुआ है, जिससे बच्चों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

उन्होंने कहा कि पूरे इलाके में धुएं की चादर होने के कारण दृश्यता भी कम हो गई है इसलिए स्कूल एक सप्ताह के लिए बंद रहेगा।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि उत्तरी दिल्ली में भलस्वा लैंडफिल क्षेत्र में लगी आग बुझाने के प्रयास 15 घंटों से भी अधिक समय से जारी हैं।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पांच अग्निशमन गाड़ियां तैनात हैं।

लैंडफिल क्षेत्र में आग मंगलवार को लगी थी। दमकल विभाग को शाम करीब पांच बजकर 47 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 10 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। बाद में तीन और गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

भाषा शफीक उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments