नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) भारत ने रविवार को पाकिस्तान से पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो सिख व्यापारियों की ‘‘निर्मम’’ हत्या की ईमानदारी से जांच कराने और इस ‘‘निंदनीय’’ घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को लगातार ‘‘निशाना’’ बनाए जाने पर पाकिस्तान के समक्ष अपना ‘‘कड़ा विरोध’’ दर्ज कराया है।
अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाए जाने की घटना में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा सलजीत सिंह (42) और रंजीत सिंह (38) की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद भारत की कड़ी प्रतिक्रिया आई है।
घटना के बारे में पूछे जाने पर बागची ने कहा कि भारत उम्मीद करता है कि पाकिस्तान सरकार अपने अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करेगी। बागची ने कहा, ‘‘हमने पेशावर में अज्ञात हथियारबंद लोगों द्वारा दो सिख व्यापारियों की निर्मम हत्या की खबर देखी है। अफसोस की बात है कि यह पहला ऐसा मामला या छिटपुट घटना नहीं है।’’
उन्होंने कहा कि इस चौंकाने वाली और निंदनीय घटना पर भारतीय नागरिक संस्था और सिख समुदाय के विभिन्न वर्गों द्वारा ‘‘गंभीर चिंता’’ व्यक्त की गई है। बागची ने कहा, ‘‘हमने पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को लगातार निशाना बनाए जाने पर पाकिस्तान सरकार के समक्ष अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम संबंधित अधिकारियों से मामले की ईमानदारी से जांच करने और इस निंदनीय घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आह्वान करते हैं।’’
पुलिस के अनुसार सुबह बाइक सवार दो हमलावरों के हमले में दोनों व्यापारियों की मौके पर ही मौत हो गयी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान सरकार अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में अपने अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा और कल्याण का ध्यान रखेगी।’’
भारत पाकिस्तान से अपने अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान करता रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घटना की निंदा की और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान को दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और सजा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
भाषा आशीष नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.