scorecardresearch
Sunday, 26 January, 2025
होमदेशभारत ने तीन पाकिस्तानी कैदियों को स्वदेश भेजा

भारत ने तीन पाकिस्तानी कैदियों को स्वदेश भेजा

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) भारत ने तीन पाकिस्तानी नागरिकों को सोमवार को अटारी-बाघा सीमा पर पाकिस्तान को सौंप दिया। यह जानकारी भारत में पाकिस्तान के उच्चायोग ने दी।

पाकिस्तान के उच्चायोग ने ट्वीट किया,‘‘पाकिस्तान के विदेश विभाग के साथ-साथ भारतीय पक्ष के साथ करीबी समन्वय कर तीन पाकिस्तानी नागरिकों को आज अटारी-वाघा सीमा के जरिये वापस भेजा गया। ये तीनों पाकिस्तानी भारत की जेल में कैद थे।’’

यह माना जा रहा है कि इन पाकिस्तानी नागरिकों को कारावास की अवधि पूरी करने के बाद उनके देश वापस भेज गया है।

उल्लेखनीय है कि मार्च महीने में भारत ने तीन पाकिस्तानी कैदियों को सजा पूरी होने के बाद उनके देश भेजा था।

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments