scorecardresearch
Tuesday, 14 January, 2025
होमदेशभारत, थाईलैंड ने संबंधों की समीक्षा की, सम्पर्क बेहतर बनाने पर काम करने पर सहमत

भारत, थाईलैंड ने संबंधों की समीक्षा की, सम्पर्क बेहतर बनाने पर काम करने पर सहमत

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) भारत और थाईलैंड ने बृहस्पतिवार को त्रिपक्षीय राजमार्ग परियोजना को जल्द परिचालन में लाने, बंदरगाहों सहित वृहद सम्पर्क बढ़ाने की दिशा में काम करने पर सहमति व्यक्त की।

भारत-थाईलैंड विदेश कार्यालय स्तर के छठे दौर के विचार विमर्श के दौरान इन मुद्दों पर चर्चा की गई । विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

मंत्रालय के बयान के अनुसार, दोनों पक्षों ने कोविड बाद आर्थिक सुधार, पर्यटन, आर्थिक क्षेत्र में सम्पर्क बढ़ाने, रक्षा एवं सुरक्षा सहित द्विपक्षीय संबंधों के सम्पूर्ण आयामों पर चर्चा की ।

इसमें कहा गया है कि, ‘‘ दोनों पक्षों ने त्रिपक्षीय राजमार्ग परियोजना को जल्द परिचालन में लाने, बंदरगाहों के बीच वृहद सम्पर्क सहित अन्य सम्पर्को को बढ़ाने की दिशा में काम करने पर सहमति व्यक्त की ।’’

बयान के अनुसार, दोनों देशों के शिष्टमंडल ने संयुक्त राष्ट्र एवं अन्य अंतरराष्टीय मंचों पर सहयोग सहित क्षेत्रीय एवं बहुस्तरीय मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया।

बैठक में भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) सौरभ कुमार तथा थाईलैंड के दल का नेतृत्व वहां के विदेश मंत्रालय के स्थायी सचिव थानी थोंगफाकडी ने किया।

भाषा दीपक सुरभि उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments