scorecardresearch
Wednesday, 25 September, 2024
होमदेशभारत की पौद्योगिकी क्षमता का दोहन करने के लिए सीएसआईआर और आईक्रियेट के बीच समझौता

भारत की पौद्योगिकी क्षमता का दोहन करने के लिए सीएसआईआर और आईक्रियेट के बीच समझौता

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत की प्रौद्योगिकी क्षमता का दोहन करने के लिये वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) और आईक्रियेट के बीच एक समझौता हुआ है।

आईक्रियेट प्रौद्योगिकी नवाचार पर आधारित स्टार्ट अप को कारोबार में तब्दील करने वाली भारत की सबसे बड़ी संस्था है।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में राज्य सरकार के फ्लैगशिप प्रौद्योगिकी इनक्यूबेटर -आईक्रियेट (अंतरराष्ट्रीय उद्यमिता और प्रौद्योगिकी केंद्र) और सीएसआईआर के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर दस्तखत किये गये।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एमओयू के तहत सीएसआईआर और आईक्रियेट का उद्देश्य देश में उद्यमियों और नवोन्मेषकों के लिए संयुक्त संसाधन उपलब्ध कराके प्रौद्योगिकी आधारित स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिहाज से साझा सहयोग प्रणाली स्थापित करना है।

बयान के मुताबिक, साझेदारी से वैज्ञानिक नवाचार और उच्च प्रौद्योगिकी वाले स्टार्ट-अप को बाजार में प्रोत्साहन मिलेगा।

भाषा वैभव दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments