नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को कहा कि भारत की जी20 की अध्यक्षता उसके और अंतरराष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा एजेंसी दोनों के लिए यह पता लगाने और काम करने का एक सुनहरा अवसर है कि कैसे अक्षय ऊर्जा कठिन क्षेत्रों में उद्योग गति को तेज कर सकती है।
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा एजेंसी (आईआरईएनए) के महानिदेशक फ्रांसेस्को ला कैमरा से मुलाकात के बाद यह बात कही।
यादव ने कहा कि वैश्विक एजेंसी सीओपी 26 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित जलवायु लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में भारत के प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
यादव ने कहा, “भारत की जी20 की अध्यक्षता भारत और आईआरईएनए दोनों के लिए यह पता लगाने और काम करने का एक सुनहरा अवसर है कि कैसे अक्षय ऊर्जा कठिन क्षेत्रों में उद्योग की गति को तेज कर सकती है।”
भाषा जोहेब माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.