scorecardresearch
Wednesday, 9 October, 2024
होमदेशभाजपा सांसद की ओर से राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा का विरोध नूरा कुश्ती : राकांपा

भाजपा सांसद की ओर से राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा का विरोध नूरा कुश्ती : राकांपा

Text Size:

मुंबई, 11 मई (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा मनसे नेता राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा का लगातार विरोध किया जाना ‘नूरा कुश्ती’ है।

राकांपा ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं।

राज ठाकरे पांच जून को अयोध्या का दौरा करने वाले हैं और सिंह ने कहा है कि जब तक वह विगत में उत्तर भारतीयों को ‘अपमानित’ करने के लिए माफी नहीं मांगते, उन्हें शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

राकांपा प्रवक्ता क्लाइड क्रेस्टो ने ट्वीट किया, ‘‘राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा का विरोध एक नूरा कुश्ती है। पहले घोषणा, फिर भाजपा सांसद बृजभूषण का विरोध, उसके बाद देवेंद्र फडणवीस जी ने सांसद से अनुरोध किया कि वे यात्रा की अनुमति दें…।’’

सिंह के बयान के बारे में पूछे जाने पर मनसे नेता बाला नानगांवकर ने मंगलवार को कहा था, ‘‘उन्होंने (सिंह) अपना विचार व्यक्त किया है। हमने (अयोध्या) जाने का निर्णय किया है।’’

भाषा अविनाश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments