scorecardresearch
Monday, 8 July, 2024
होमदेशभाजपा का विरोध करने के लिए 'नीट' को औजार के रूप में इस्तेमाल कर रही द्रमुक : अन्नामलाई

भाजपा का विरोध करने के लिए ‘नीट’ को औजार के रूप में इस्तेमाल कर रही द्रमुक : अन्नामलाई

Text Size:

तिरुचिरापल्ली, चार जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई ने बृहस्पतिवार को द्रमुक और अन्य दलों पर केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को निशाना बनाने के लिए राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) 2024 का एक औजार के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

भाजपा ने यह भी दोहराया कि तमिलनाडु की सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार को राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) में राज्य के छात्रों के प्रदर्शन पर एक श्वेत पत्र प्रस्तुत करना चाहिए।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने सवाल किया कि तमिलनाडु सरकार को नीट परीक्षा से संबंधित विवरण का खुलासा करने से किसने रोका। तमिलनाडु सरकार ने नीट से छूट की मांग करते हुए तीन बार विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया था।

अन्नामलाई ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य सरकार को परीक्षा शुरू होने से दस साल पहले और उसके बाद की अवधि के दौरान छात्रों के प्रदर्शन के आंकड़े प्रस्तुत करने चाहिए। सरकार बताए कि क्या परीक्षा के कारण अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति जैसे किसी विशेष वर्ग पर कोई असर पड़ा है।’’

उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कि द्रमुक सरकार आंकड़ों का खुलासा क्यों नहीं कर रही है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ‘‘वे नीट का विरोध केवल इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वे भाजपा का विरोध करना चाहते हैं। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिनेता-नेता विजय समेत कई लोग इसे केंद्र के खिलाफ औजार के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं।’’

अन्नामलाई ने द्रमुक सरकार की राज्य शिक्षा नीति का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यह 90 प्रतिशत नयी शिक्षा नीति की नकल है। इसमें कोई नवाचार नहीं है, कोई नयी सोच नहीं है, वे सिर्फ राजनीति के लिए नयी शिक्षा नीति लाना चाहते थे।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments