scorecardresearch
Saturday, 29 June, 2024
होमदेशभदोही में मोटरसाइकिल और ठेला की टक्कर में दो युवकों की मौत

भदोही में मोटरसाइकिल और ठेला की टक्कर में दो युवकों की मौत

Text Size:

भदोही (उप्र) 24 जून (भाषा) भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र में भदोही-वाराणसी मार्ग एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की ठेला से टक्कर हो जाने दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

चौरी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रवि गुप्ता (28) दिन भर ठेले पर सब्ज़ी बेच कर रविवार की रात क़रीब दस बजे समालकोट स्थित घर लौट रहा था।

थाना प्रभारी ने बताया कि घर पहुंचने से पहले रवि के ठेले में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी जिससे रवि और मोटरसाइकिल सवार अमृतलाल राय घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि आस पास के लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राय भदोही के राम रायपुर का रहने वाला था।

सिंह ने बताया मोटरसाइकिल और ठेला को थाने ले जाया गया और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments