scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेश'बेटा बचाओ, बेटा बढ़ाओ' में विश्वास करती है कांग्रेसः भाजपा ने राहुल के रायबरेली से नामांकन पर कहा

‘बेटा बचाओ, बेटा बढ़ाओ’ में विश्वास करती है कांग्रेसः भाजपा ने राहुल के रायबरेली से नामांकन पर कहा

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश के रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ने के फैसले को लेकर शनिवार को कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि विपक्षी पार्टी ”बेटा बचाओ, बेटा बढ़ाओ” में विश्वास करती है।

अरविंदर सिंह लवली सहित दिल्ली कांग्रेस के पांच पूर्व नेताओं के भाजपा में शामिल होने के अवसर पर सत्तारूढ़ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि कई कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते थे कि प्रियंका गांधी वाद्रा रायबरेली से चुनाव लड़ें, लेकिन उनके भाई ने टिकट नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नारा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ है, लेकिन कांग्रेस का नारा ‘बेटा बचाओ, बेटा बढ़ाओ’ है।

तावड़े ने कहा कि गांधी ने दावा किया था कि केरल का वायनाड लोकसभा क्षेत्र जहां से वह फिर से चुनाव लड़ रहे हैं, वह उनका परिवार है और वह कहीं और नहीं जाएंगे।

भाजपा नेता ने कहा, ”लेकिन अब वह अपने बयान से पीछे हट गए हैं और रायबरेली से नामांकन दाखिल किया है।’

तावड़े ने कहा कि देश के लोग उन पर कैसे भरोसा कर सकते हैं जब उनकी कथनी और करनी में इतना अंतर है।

मोदी सहित भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी का रायबरेली से चुनाव लड़ने के लिए मजाक उड़ाया है। साल 2019 में हारने से पहले राहुल गांधी लोकसभा में तीन बार अमेठी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आरोप लगाया कि ‘राहुल खेमा’ लंबे समय से प्रियंका गांधी के राजनीतिक करियर को बर्बाद करने की साजिश रच रहा है। उन्होंने दावा किया कि चार जून को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद पार्टी विभाजित हो जाएगी।

प्रियंका गांधी के समर्थन में अक्सर मुखर रहने वाले कृष्णम को राम मंदिर शिलान्यास समारोह के लिए निमंत्रण को अस्वीकार करने के हालिया फैसले सहित कई मुद्दों पर पार्टी नेतृत्व की लगातार आलोचना के बाद कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था। वह मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते रहे हैं।

भाषा ब्रजेन्द्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments