scorecardresearch
Monday, 20 May, 2024
होमदेशबीआरएस नेता कविता ने धन शोधन मामले में जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया

बीआरएस नेता कविता ने धन शोधन मामले में जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में जमानत के लिए बृहस्पतिवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।

धन शोधन मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है।

न्यायमूर्ति स्वर्णकांता शर्मा शुक्रवार को अर्जी पर सुनवाई करेंगी।

अधीनस्थ न्यायालय ने धन शोधन के मामले में छह मई को कविता की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। उस आदेश को चुनौती देते हुए बीआरएस नेता ने दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया है।

अधीनस्थ न्यायालय ने घोटाले के संबंध में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में भी कविता की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments