गया/खगड़िया, 12 मई (भाषा) बिहार के गया और खगड़िया जिलों में बृहस्पतिवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य जख्मी हो गए ।
गया जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के गया-रजौली राज्य राज्यमार्ग संख्या 70 पर आज सुबह एक कार अनियंत्रित होकर एक वृद्ध को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से टकरा गई।
टनकुप्पा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया हादसे में वृद्ध के साथ-साथ कार चालक की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार एक महिला सहित दो अन्य यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
अजय कुमार ने बताया कि मृतकों में सुबह की सैर पर निकले महाबीघा निवासी बासदेव यादव (70) और कार चालक शुभम कुमार उर्फ गोलू (35) शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल नीरु देवी और मुकेश कुमार को इलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है।
खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड अंतर्गत चक्रमनियां गांव के समीप अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे आलमनगर की ओर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खड्ड में गिर गई।
पुलिस के मुताबिक, घटना में बस सवार दो यात्रियों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य यात्री जख्मी हो गए।
गोगरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मृतकों की फिलहाल पहचान नहीं हो पायी है ।
उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
भाषा सं अनवर नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.