scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशबाढ़ प्रभावित लोगों को निकालने के लिए असम सरकार ने फ्लाईबिग के साथ समझौता किया

बाढ़ प्रभावित लोगों को निकालने के लिए असम सरकार ने फ्लाईबिग के साथ समझौता किया

Text Size:

गुवाहाटी, 18 मई (भाषा) असम सरकार ने बाढ़ और भूस्खलन के कारण बराक घाटी के राज्य के अन्य हिस्सों से कट जाने के बाद वहां फंसे यात्रियों को निकालने के लिए क्षेत्रीय कंपनी फ्लाईबिग एयरलाइन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने यह जानकारी दी।

सरमा ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सिलचर और गुवाहाटी के बीच 3,000 रुपये प्रति टिकट की निश्चित दर पर विशेष उड़ानें चलाने के लिए विमानन कंपनी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘वे अगले 10 दिनों के लिए इन उड़ानों का संचालन करेंगे और हमें उम्मीद है कि हर रोज 70-100 फंसे यात्री इस सेवा का लाभ उठाएंगे। विमानन कंपनी को सब्सिडी के रूप में सरकार अतिरिक्त लागत वहन करेगी।’’

भाषा सिम्मी सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments