scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमदेशबांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन के बीच गुजरात के 14 मेडिकल छात्र भारत वापस लौटे

बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन के बीच गुजरात के 14 मेडिकल छात्र भारत वापस लौटे

Text Size:

अहमदाबाद, 22 जुलाई (भाषा) बांग्लादेश में जारी हिंसक प्रदर्शनों के कारण वहां फंसे गुजरात के 14 मेडिकल छात्र सुरक्षित घर लौट आए हैं, जबकि पड़ोसी देश में अब भी फंसे 11 अन्य छात्रों को वापस लाने के प्रयास जारी हैं। गुजरात सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आरक्षण प्रणाली में सुधार की मांग को लेकर जारी छात्रों के विरोध प्रदर्शन के कारण बांग्लादेश में भड़की हिंसा ने गुजराती छात्रों के अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है।

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य सरकार की संस्था ‘एनआरजी फाउंडेशन’ को फंसे हुए छात्रों का पता लगाने में सहायता करने का निर्देश दिया है।

एनआरजी फाउंडेशन ने छात्रों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। फाउंडेशन ने 24 मेडिकल छात्रों के परिजनों से

प्राप्त आंकड़ों के आधार पर उनकी वापसी की सुविधा के लिए विदेश मंत्रालय के साथ समन्वय किया।

विज्ञप्ति में जानकारी दी गयी कि सोमवार तक एमबीबीएस के 14 छात्र भारत लौट आए हैं। इनमें से सात भरूच, दो-दो अहमदाबाद और भावनगर तथा एक-एक अमरेली, मेहसाणा और पाटन जिले से हैं, जबकि 11 छात्रों को वापस लाने के प्रयास जारी हैं।

भाषा योगेश प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments