scorecardresearch
Tuesday, 7 May, 2024
होमदेशबस्तर जिले में 2.6 तीव्रता के भूकंप का झटका

बस्तर जिले में 2.6 तीव्रता के भूकंप का झटका

Text Size:

जगदलपुर (छत्तीसगढ़), 24 अप्रैल (भाषा) छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में बुधवार शाम को 2.6 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से अब तक किसी भी संपत्ति या जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि रात करीब आठ बजे जगदलपुर शहर और आसपास के इलाकों में भूकंप का झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 2.6 तीव्रता रही।

रायपुर में मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘भूकंप का केंद्र पृथ्वी की सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में जिला मुख्यालय जगदलपुर से लगभग दो किलोमीटर दूर उत्तर पूर्व दिशा में था।’’

अधिकारियों के मुताबिक, भूंकप के कारण अब तक किसी संपत्ति या जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि स्थानीय अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने और यदि क्षति हुई है तो रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।

भाषा सं संजीव शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments