बदायूं (उप्र) 22 अप्रैल (भाषा) बदायूं जिले के अलापुर थाने में गिरफ्तार दो आरोपियों को पुलिसकर्मी जेल में दाखिल करने बदायूं पहुंचे, इस बीच एक आरोपी हथकड़ी से हाथ छुड़ाकर फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जानकारी के अनुसार बदायूं के अलापुर थाने का एक सिपाही और होमगार्ड चाकू बरामद होने के दो आरोपियों अलापुर के गांव उनौला निवासी सर्वेश और बुधियाई निवासी दीपक शर्मा को बस से लेकर बृहस्पतिवार को बदायूं पहुंचे।
बस से उतरते ही आरोपी सर्वेश हथकड़ी से अपना हाथ छुड़ाकर फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रवीन सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी की तलाश शुरू कराई गयी है।
इस संबंध में दोनों कर्मचारियों द्वारा बरती गई लापरवाही के चलते आरक्षी (कांस्टेबल) देवेंद्र कुमार पाल को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।
होमगार्ड रामपाल के विरुद्ध कार्यवाही के लिए जिला कमांडेंट होमगार्ड बदायूं को रिपोर्ट भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही फरार आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
भाषा सं आनन्द
संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.